Sunday, September 23, 2018

ANANT CHATURDASHI (अनंत चतुर्दशी)AND GANESH VISARJAN, (गणेश विसर्जन )




Adesh Adesh!! JAI MAA BHARTI !! VANDE MATRAM!!
हिन्दू धर्म में भगवान गणेश का विशेष स्थान है. कोई भी पूजा, हवन या मांगलिक कार्य उनकी स्तुति के बिना अधूरा हैगणेश के जन्मदिवस को देश भर में पूरे विधि-विधान और उत्साह के साथ मनाया जाता है. भगवान गणेश का जन् उत्सव पूरे 10 दिन तक मनाया जाता है और 11वें दिन उन्हें गाजे-बाजे, धूम-धड़ाके के साथ विदा कर विसर्जित किया जाता है. अनंत चतुर्दशी भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी के िन मनाई जाती है. इस िन भगवान िष्णु, शेषनाग और यमुना जी की पूजा की जाती है.
गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) का सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक महत् ही नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय एकता का भी प्रतीक है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने तो अपने शासन काल में राष्ट्रीय संस्कृति और एकता को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक रूप से गणेश पूजन शुरू किया था. #yog  #yogvashisht #yognidra #shwasnidra #SAMADHI  #Himalayas #yogini #nath  #shakti  #energy #peace  #solitude #karma #shimla  #hiking  #sadhna #shiva #GORAKH #nath #spiritulism #MIND #kundalini #indiaagainstmutilatedyoga #yogaforneurosciences #spiritualtraverllers #profyogivinodnath108